- एक पल एक दिन को बदल सकता है एक दिन एक जीवन को बदल सकता है और एक जीवन इस पूरी दुनिया को बदल सकता है ।
- क्रोध को प्यार से बुराई को अच्छाई से स्वार्थ को उदारता से और झूठे व्यक्ति को सच्चाई से जीता जा सकता है ।
- जिस व्यक्ति का मन शांत होता है जो व्यक्ति बोलते और अपना काम करते समय शांत रहता है , वह वही व्यक्ति होता है जिसने सच को हासिल कर लिया है और जो दुःख - तकलीफों से मुक्त हो चुका है ।
- जो व्यक्ति अपने जीवन को समझदारी से जीता है उसे मृत्यु से भी डर नहीं लगता ।
- अज्ञानी आदमी एक बैल के समान है । वह ज्ञान में नहीं , आकार में ब बढ़ता है ।
- क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकडे रहने के सामान है , इसमें आप ही जलते हैं ।
- ईर्ष्या और नफरत की आग में जलते हुए इस संसार में खुशी और हंसी स्थाई नहीं हो सकती । अगर आप अँधेरे में डूबे हुए हैं , तो आप रौशनी की तलाश क्यों नहीं करते ।
- एक जागे हुए व्यक्ति को रात बड़ी लम्बी लगती है , एक थके हुए व्यक्ति को मंजिल बड़ी दूर नजर आती है । इसी तरह सच्चे धर्म से बेखबर मूखों के लिए जीवन - मृत्यु का सिलसिला भी उतना ही लंबा होता है ।
- निश्चित रूप से जो नाराजगी युक्त विचारों से मुक्त रहते हैं , वही जीवन में शांति पाते हैं ।
- अतीत में ध्यान केन्द्रित नहीं करना ना ही भविष्य के लिए सपना देखना बल्कि अपने दिमाग को वर्तमान क्षण में केंद्रित करना ।
- जिस प्रकार लापरवाह रहने पर घास जैसी नरम चीज की धार भी हाथ को घायल कर देती है , उसी तरह से धर्म के वास्तविक स्वरूप को पहचानने में हुई गलती आपको नर्क के दरवाजे पर पहुंचा सकती है ।
- बुराई अवश्य रहना चाहिए , तभी तो अच्छाई इसके ऊपर अपनी पवित्रता साबित कर सकती है ।
- माता - पिता बनना अत्यंत सुखद अनुभव है । उत्साह से जीवन जीना और स्वयं पर महारत हासिल करना खुशी देता है।
- बुराइयों से दूर रहने के लिए अच्छाई का विकास कीजिए और अपने मन को अच्छे विचारों से भर लीजिए ।
- अच्छे स्वास्थ्य में शरीर रखना एक कर्तव्य है , अन्यथा हम अपने मन को मजबूत और साफ रखने में सक्षम नहीं हो पाएंगे।
- रास्ता आकाश में नहीं है । रास्ता दिल में है ।
- जिस तरह से आकाश में मिट्टी उछालने पर वह मुंह पर ही गिरती है , उसी तरह से मूर्ख व्यक्ति जब अच्छे लोगों के साथ बुरा करने की कोशिश करते हैं , तो उनका खुद का ही बुरा होता है ।
- हमेशा याद रखें कि बुरा कार्य अपने मन में बोझ रखने के समान है ।
- जो व्यक्ति जो 50 लोगों से प्यार करता है उसके पास खुश होने के लिए 50 कारण होते हैं । जो किसी से प्यार नहीं करता उसके पास खुश रहने का कोई कारण नहीं होता ।
- झरना बहुत शोर मचाता है , लेकिन सागर गहरा और शांत होता है ।
- जिस काम को करने में वर्तमान में तो दर्द हो लेकिन भविष्य में खुशी , उसे करने के लिए काफी अभ्यास की जरूरत होती है।
- ज्ञान ध्यान से पैदा होता है और ध्यान के बिना ज्ञान खो जाता है , इसलिए ज्ञान की प्राप्ति और हानि के इस दुगुने मार्ग को जानकर , व्यक्ति को खुद को इस तरह से साधना चाहिए ताकि ज्ञान में वृद्धि हो ।
- दूसरे लोगों के दोषों को ना देखें ना ही उनकी गलतियों को , इसके बजाय अपने खुद के कर्मों को देखें कि आप क्या कर चुके हैं और क्या करना अभी बाकी है ।
- अकेलापन ऐसे व्यक्ति को खुशी देता है जो कि संतोषी है जिसने धर्म के बारे में सुना है और उसे साफ तौर पर देखा है ।
- ईर्ष्या और नफरत की आग में जलते हुए इस संसार में खुशी और हंसी कैसे स्थाई हो सकती है ? अगर आप अँधेरे में डूबे हुए हैं , तो रौशनी की तलाश क्यों नहीं करते ?
- जो व्यक्ति सच्चाई की तलाश नहीं करते , वे जीवन जीने के असली उद्देश्य भटक गए हैं ।
- मैं कभी नहीं देखता कि क्या किया गया है , मैं केवल ये देखता हूं कि क्या करना बाकी है ।
- कोई भी व्यक्ति बहुत ज्यादा बोलने से कुछ नहीं सीख पाता । समझदार व्यक्ति वही कहलाता है , जो धीरज रखने वाला , क्रोधित न होने वाला और निडर होता है ।
- उदार हृदय , दयालु वाणी , और सेवा व करूणा का जीवन वे बातें हैं जो मानवता का नवीनीकरण करती हैं ।
- शक की आदत सबसे खतरनाक है । शक लोगों को अलग कर देता है । यह दो अच्छे दोस्तों को और किसी भी अच्छे रिश्ते को बरबाद कर देता है ।
- मन सभी मानसिक अवस्थाओं के ऊपर होता है ।
- अगर आपको अच्छा साथी ना मिले तो अकेले चलें उस हाथी की तरह जोकि अकेले ही जंगल में घूमता है , अकेले रहना कहीं अच्छा है बजाय उन लोगों के साथ के जोकि आप की प्रगति में बाधा बनते हैं ।
- तीन चीजें लंबे समय तक छिप नहीं सकती : सूर्य , चंद्र और सत्य
- जीवन में एक दिन भी समझदारी से जीना कहीं अच्छा है बजाय एक हजार साल तक बिना ध्यान के साधना करने के
- बंधन ही सभी दुखों की जड़ है ।
- शब्दों के भीतर नष्ट करने की और स्वस्थ करने की दोनों ही शक्तियां होती हैं , जब शब्द सच्चे और दयालु होते हैं तो वे हमारे जीवन को बदल सकते हैं ।
- आप अपने गुस्से के लिए दंडित नहीं हुए आप अपने गुस्से के द्वारा दंडित हुए हो , जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती वैसे ही मनुष्य भी बिना आध्यात्मिक जीवन के नहीं जी सकता ।
- असली खुशी सब कुछ प्राप्त करने में नहीं है सब कुछ दे देने में है ।
- किसी बात पर हम जैसे ही क्रोधित होते हैं हम सच का मार्ग छोड़कर अपने लिए प्रयास करने लग जाते है ।
- हर इंसान अपने स्वास्थ्य या बीमारी का लेखक है ।
- सदैव अपने से समझदार व्यक्तियों के साथ सफर करिए मूर्तों के साथ सफर करने से अच्छा है अकेले सफर करना ।
- उसने मेरा अपमान किया , मुझे कष्ट दिया , मुझे लूट लिया जो व्यक्ति जीवन भर इन्हीं बातों को लेकर शिकायत करते रहते हैं, वे कभी चैन से नहीं रह पाते , सुकून से वही व्यक्ति रहते हैं , जो खुद को इन बातों से ऊपर उठा लेते हैं ।
- मन सब कुछ है तुम जैसा सोचते हो , वैसा ही बनते हो ।
- जिस तरह से तूफान एक मजबूत पत्थर को हिला नहीं पाता , उसी तरह से महान व्यक्ति , तारीफ या आलोचना से प्रभावित नहीं होते ।
- आकाश में पूरब और पश्चिम का कोई भेद नहीं है , लोग अपने मन में भेदभाव को जन्म देते हैं और फिर यह सच है ऐसा विश्वास करने लगते हैं ।
- आपका शरीर अनमोल है । यह जाग्रत होने के लिए हमारा वाहन है । इसका ध्यान रखें ।
- विचलित मन वाले व्यक्ति को मौत उसी तरह से बहा कर ले जाती है जिस तरह से अचानक आई बाढ़ में गांव के सोते हुए लोग बह जाते हैं ।
- सच्चा प्यार समझदारी से ही पैदा होता है ।
- हर दिन नया दिन होता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीता हुआ कल कितना मुश्किल था । आप हमेशा एक नई शुरुआत कर सकते हैं ।
- एक विचारहीन मनुष्य की प्यास अमर बेल की तरह बढ़ती है । वह एक जीवन से दुसरे जीवन की तरफ उसी तरह से भागता है , जैसे जंगल में एक बंदर फलों के लिए एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर भागता रहता है ।
- इंसान को एक बंधन मुक्त मन का निर्माण करना चाहिए जो ऊपर और नीचे और चारों ओर फैला हुआ हो , वह भी बिना किसी बाधा के , बिना किसी दुश्मन के , बिना किसी बदले की भावना के ।
- अगर आपका चित्त शांत है , तभी आप इस ब्रह्मांड के प्रवाह को सुन पाएंगे , इसकी लय ताल को महसूस कर पाएंगे । खुशी इसके आगे रहती है और ध्यान इसकी चाबी है ।
- अगर आप उन चीजों की कद्र नहीं करते जो आपके पास हैं , तो फिर आपको खुशी कभी भी नहीं मिलेगी ।
- सच्चाई को अपनी जमीन बनाएं , सच्चाई को अपना घर बनाएं । क्योंकि दुनिया में इससे बड़ा कोई घर नहीं है ।
- सभी व्यक्तियों को सजा से डर लगता है , सभी मौत से डरते हैं । बाकी लोगों को भी अपने जैसा ही समझिए , खुद किसी जीव को ना मारें और दूसरों को भी ऐसा करने से मना करें ।
- आपका काम है अपनी पसंद के काम को खोजना । उसे खोजें और फिर उस काम में खुद को पूरी तरह से लगा दें । यही सफलता का मार्ग है ।
- स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है , संतोष सबसे बड़ी संपत्ति और वफादारी सबसे अच्छा रिश्ता है ।
- अगर आप किसी दूसरे के लिए दिया जलाते हैं तो यह आपके रास्ते को भी रौशन कर देता है ।
- आपका बड़े से बड़ा दुश्मन भी आपको उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकता , जितना नुकसान आपके अनियंत्रित विचार आपको पहुंचाते हैं ।
- आप खुद अपने प्यार और स्नेह के उतने ही हकदार हैं जितना इस दुनिया में कोई भी अन्य व्यक्ति है ।
- सभी बुरे कार्य मन के कारण उत्पन्न होते हैं । अगर मन परिवर्तित हो जाये तो क्या अनैतिक कार्य रह सकते हैं ?
- सभी बुराइयों से दूर रहने के लिए अच्छाई का विकास कीजिए और अपने मन में अच्छे विचार रखिए बुद्ध आपसे सिर्फ यही कहता है ।
- आज हम जो करते हैं जीवन में वही सबसे ज्यादा मायने रखता है ।
- जो व्यक्ति थोड़े में ही खुश रहता है सबसे अधिक खुशी उसी के पास होती है ।
- सत्य के मार्ग पर चलते हुए कोई व्यक्ति दो गलतियां कर सकता है । एक पूरा रास्ता तय न करना और दूसरा , इसकी शुरुआत भी न करना ।
- जब तक आपके मन में नाराजगी के विचार पोषित होते रहेंगे तब तक आपका क्रोध भी बना रहेगा , लेकिन जैसे ही आप नाराजगी के विचारों को भुला देंगे वैसे ही आपका क्रोध भी गायब हो जाएगा ।
- जो व्यक्ति विचलित करने वाले विचारों से मुक्त होते हैं , उन्हें शांति अवश्य प्राप्त होती है ।
- चाहे आप जितने पवित्र शब्द पढ़ लें या बोल लें , वो आपका क्या भला करेंगे जब तक आप उन्हें उपयोग में नहीं लाते ?
- इच्छाओं का कभी अंत नहीं होता । अगर आपकी एक इच्छा पूरी होती है , तो दूसरी इच्छा तुरंत जन्म ले लेती है ।
- एक समझदार व्यक्ति अपने अंदर की कमियों को उसी तरह से दूर कर लेता है , जिस तरह से एक स्वर्णकार चांदी की अशुद्धियों को चुन - चुन कर , थोडा - थोडा करके और इस प्रक्रिया को बार - बार दोहरा कर दूर कर लेता है ।
- अगर थोड़े से आराम को छोड़ने से व्यक्ति एक बड़ी खुशी को देख पाता है , तो एक समझदार व्यक्ति को चाहिए कि वह थोड़े से आराम को छोड़कर बड़ी खुशी को हासिल करे ।
- यदि आप समस्या का हल निकाल सकते , तो फिर चिंता क्यों ? और यदि समस्या का कोई समाधान नहीं है , तो फिर चिंता करने का भी काई फायदा नहीं ।
- दुनिया नहीं जानती कि हम सभी का अंत यहीं पर होना है । लेकिन जो लोग इस सत्य को जानते हैं , उनके सारे झगड़े एक ही बार में खत्म हो जाते हैं ।
- विश्वास के बिना आप कहीं भी नहीं पहुँच सकते , इसलिए अगर आप धर्म को पाना चाहते हैं तो विश्वास बहुत जरूरी है ।
- अस्तित्व का पूरा रहस्य है डर से मुक्त हो जाना । कभी भी इस बात से ना डरें कि आपका क्या होगा । किसी पर भी निर्भर ना रहें । जिस वक्त आप सभी तरह की मदद को इनकार कर देते हैं , आप आजाद हो जाते हैं ।
- सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए इंसान दो ही तरह की गलतियां कर सकता है , एक यह कि रास्ते पर आखिर तक ना चलना और दूसरा यह कि शुरूआत ही ना करना ।
- खुशी अच्छे स्वास्थ्य और बीती बातों को भुला देने से ज्यादा कुछ नहीं है ।
- सारे बुरे कार्य मन के कारण ही होते हैं । अगर मन ही बदल जाए तो क्या बुरा कार्य हो सकता है ?
- अगर व्यक्ति से कोई गलती हो जाती है तो कोशिश करें कि उसे दोहराएं नहीं । उसमें आनन्द ढूंढने की कोशिश न करें क्योंकि बुरोई में डूबे रहना दुःख को न्योता देता है ।
- जीभ एक तेज चाकू की तरह होती है , यह बिना खून निकाले ही मारती है ।
- जिसका मन एकाग्र होता है वही चीजों को उनके सही स्वरूप में देख पाता है ।
- किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से अधिक डरना चाहिए , क्योंकि जानवर तो बस आपके शरीर को नुक्सान पहुंचा सकता है , पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुक्सान पहुंचा सकता है ।
- हमें अपने द्वारा की गयी गलतियों की सजा तुरंत भले न मिले , पर समय के साथ कभी न कभी अवश्य मिलती है ।
- जिस तरह से एक तीर बेचने वाला अपने तीर को सीधा करता है , उसी तरह से एक समझदार व्यक्ति खुद को साध लेता है ।
- व्यक्ति खुद ही अपना सबसे बड़ा रक्षक हो सकता है ; और कौन उसकी रक्षा कर सकता है ? अगर आपका खुद पर पूरा नियंत्रण है , तो आपको वह क्षमता हासिल होगी , जिसे बहुत ही कम लोग हासिल कर पाते हैं ।
Friday, May 15, 2020
Thoughts of Gautam Buddha
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment